राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पांच हमलावरों ने बाइक सवार युवक पर लाठी, डंडों और सरियों से किया जानलेवा हमले, वारदात CCTV में कैद

धौलपुर में कार सवार 5 लोगों ने बाइक सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी डंडे और सरियों से हमला किया. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

धौलपुर में युवक पर हमला,  Youth attacked in Dhaulpur
बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला

By

Published : Jun 8, 2021, 5:32 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की बलराम विहार कॉलोनी में कार में सवार होकर आए 5 लोगों ने बाइक सवार दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी बाइक सवार को बेरहमी से पीट कर फरार हो गए. वहीं, यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ितों का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला

पढ़ेंःनशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप

पीड़ित के भाई ने स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़ित राम नारायण सिसोदिया ने बताया कि वह शहर में अपने रिश्तेदारों के घर गया था. लौटते समय वह बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ आ रहा था. तभी बलराम विहार कॉलोनी में पहले से ही घात लगाए कार सवार पांच लोग खड़े थे.

आरोपियों ने कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया था. जैसे ही पीड़ित अपने दोस्त के साथ कार के पास पहुंचा तो हमलावरों ने आगे से आकर लाठी डंडे और सरियों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपी बेरहमी से सड़क किनारे पटक कर हमले करते रहे. इस दौरान शहर के लोग तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे. पीड़ित रो-रोकर बचाने की गुहार लगाता रहे, लेकिन मदद करने के लिए कोई भी सामने नहीं आया. आरोपित पीड़ित राम नारायण सिसोदिया को बेरहमी से मारपीट कर बेखोफ फरार हो गए. घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई.

पढ़ेंःपहले मांगी मदद, फिर ताबड़तोड़ बरसाईं लाठियां और रुपए भी छीने...VIDEO VIRAL

मामले की खबर सुनकर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में नाकाबंदी कराई. लेकिन अज्ञात हमलावरों का सुराग नहीं लग सका. वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. पीड़ित के भाई ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायल का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. उधर मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. जिसे लेकर हमलावरों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details