बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा कस्बे के भीमनगर में दिवाली की रात को बसेड़ी विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा पर 20-25 लोगों ने जानलेवा हमला किया. हमले में बैरवा की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हवाई फायरिंग और गाड़ियों पर पथराव होता देख बैरवा अपने परिवार को लेकर परिचित के घर में घुस गए. एएसआई जगदीश शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हमलावरों को खदेड़ा और बैरवा को सुरक्षित निकाला. निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनी बैरवा ने पुलिस में तहरीर देकर कांग्रेस प्रत्याशी के परिजनों सहित कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
एएसआई ने बताया कि खिलाड़ी लाल बैरवा रविवार रात्रि को भीमनगर में रामखिलाड़ी जाटव के घर परिवार सहित गए थे. घर पहुंचते ही 20-25 लोगों ने नारेबाजी करते हुए बैरवा और उनके परिवार पर पथराव करना शुरू कर दिया. आरोप है कि उन्होंने हवाई फायरिंग और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बैरवा ने कई लोगों पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है. विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनि बैरवा की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों और समर्थक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.