राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला, कांग्रेस प्रत्याशी के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Rajasthan Hindi news

Attack on Khiladi Lal Bairwa, बसेड़ी विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी बैरवा पर दिवाली की रात को जानलेवा हमला किया गया. करीब 20 से 25 लोगों ने विधायक और उनके परिवार पर पथराव और हवाई फायरिंग की. इस संबंध में बैरवा के बेटे ने कांग्रेस प्रत्याशी के परिजन और समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Deadly Attack on Khiladi Lal Bairwa
खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 8:23 PM IST

खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा कस्बे के भीमनगर में दिवाली की रात को बसेड़ी विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा पर 20-25 लोगों ने जानलेवा हमला किया. हमले में बैरवा की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हवाई फायरिंग और गाड़ियों पर पथराव होता देख बैरवा अपने परिवार को लेकर परिचित के घर में घुस गए. एएसआई जगदीश शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हमलावरों को खदेड़ा और बैरवा को सुरक्षित निकाला. निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनी बैरवा ने पुलिस में तहरीर देकर कांग्रेस प्रत्याशी के परिजनों सहित कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

एएसआई ने बताया कि खिलाड़ी लाल बैरवा रविवार रात्रि को भीमनगर में रामखिलाड़ी जाटव के घर परिवार सहित गए थे. घर पहुंचते ही 20-25 लोगों ने नारेबाजी करते हुए बैरवा और उनके परिवार पर पथराव करना शुरू कर दिया. आरोप है कि उन्होंने हवाई फायरिंग और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बैरवा ने कई लोगों पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है. विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनि बैरवा की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों और समर्थक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें. कॉलेज बस पर बदमाशों ने किया हमला, लाठी-सरिए और पत्थरों से तोड़े बस के शीशे

फायरिंग से दहशत, घर में छुपकर बचाई जान :विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव और उसके समर्थकों ने पथराव कर फायरिंग की. घटना से भीमनगर मोहल्ले में दहशत फैल गई. परिवार ने घर में छुपकर जान बचाई. उनका आरोप है कि हमलावरों ने दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया था. घटना की सूचना थाना प्रभारी कृपाल सिंह को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

Last Updated : Nov 13, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details