राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में जमीन विवाद में चले लाठी डंडे..वृद्ध महिला समेत पांच लोग घायल - धौलपुर की ताजा खबर

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला जमीन विवाद के चलते किया गया. हमले में एक बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

परिवार पर जानलेवा हमला, deadly attack on a family
हमले में वृद्ध महिला समेत पांच लोग घायल

By

Published : Nov 21, 2020, 7:01 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पुरा पाटोर में कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक वृद्ध महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. इनमें से तीन लोग गंभीर घायल हैं, पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है और मामले की जांच कर रही है.

हमले में वृद्ध महिला समेत पांच लोग घायल

जानकारी के मुताबिक बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पुरा पाटोर में शनिवार को दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष की महिला नारीस्वरी देवी ने बताया कि गांव के कुछ दबंग उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. पहले भी आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर हमला किया था.

पीड़िता ने बताया कि कोक सिंह पुत्र विष्णु विशंभर और राकेश पुत्र आकाश समेत 12 से अधिक लोगों ने उनके घरों पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिए.

पढ़ेंःकांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव: एआईसीसी डेलीगेट के लिए बन रहे हाई सिक्योरिटी क्यूआर कोड वाले वोटिंग कार्ड

आरोपियों की ओर से किए गए हमले में 30 साल का रामअवतार पुत्र शिवचरण, 35 साल का मुकेश पुत्र प्रसादी, 28 साल का नीरज पुत्र पूरन, 55 साल का रमेश पुत्र फद्दी और 62 साल की अधेड़ महिला पूरन देवी पत्नी प्रसादी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को परिजनों ने बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन सभी घायलों को गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. उधर पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details