धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पुरा पाटोर में कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक वृद्ध महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. इनमें से तीन लोग गंभीर घायल हैं, पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पुरा पाटोर में शनिवार को दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष की महिला नारीस्वरी देवी ने बताया कि गांव के कुछ दबंग उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. पहले भी आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर हमला किया था.
पीड़िता ने बताया कि कोक सिंह पुत्र विष्णु विशंभर और राकेश पुत्र आकाश समेत 12 से अधिक लोगों ने उनके घरों पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिए.