धौलपुर. जिले के मनिया कस्बे में गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को ट्रैक्टर पर कुछ युवकों की ओर से म्यूजिक सिस्टम से अश्लील गाना बजाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर इन आरोपियों की ओर से 55 साल के अधेड़ श्रीनाथ पुत्र बच्चू निवासी जमालपुर हाल निवास मनिया पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे परिजनों की ओर से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया हैं.
घायल श्रीनाथ ने बताया कि कस्बे की गैस एजेंसी के सामने पड़ोसियों की ओर से ट्रैक्टर पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील गाने बजाए जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपी आग-बबूला हो गए. इस दौरान करीब 6 से अधिक नामजद आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.