राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी में व्यक्ति पर जानलेवा हमला, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - rajastan

धौलपुर में एक जानलेवा हमले में 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Bari Police Station

By

Published : Aug 1, 2019, 4:43 PM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं. उसे बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मामले में 2 आरोपियों को गिफ्तार किया गया है.

धौलपुर में व्यक्ति पर जानलेवा हमला

यह घटना बाड़ी इलाके में स्थित गुमट मोहल्ला की है. जहां बृहस्पतिवार की रात नमाज अदा कर घर लौट रहे मजहर कुरैशी (40) पर बदमाशों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मजहर पर हमला उस वक्त हुआ जब वे मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अग्रवाल समाज ने सर्व समाज का सहयोग लेकर किया रक्तदान का आयोजन, लोगों ने उत्साह से लिया भाग

पीड़ित मजहर की पत्नी शकीला ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे थे. उन्होंने नुकीले हथियार से हमला किया है. पीड़ित के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिनमें दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details