धौलपुर. बाड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं. उसे बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मामले में 2 आरोपियों को गिफ्तार किया गया है.
यह घटना बाड़ी इलाके में स्थित गुमट मोहल्ला की है. जहां बृहस्पतिवार की रात नमाज अदा कर घर लौट रहे मजहर कुरैशी (40) पर बदमाशों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मजहर पर हमला उस वक्त हुआ जब वे मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.