राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन की खातिर महिला के गले में रस्सी डालकर जान से मारने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

धौलपुर में पुरानी दुश्मनी के चलते दो पक्षों की लड़ाई में एक महिला को गले में रस्सी डालकर जान से मारने की कोशिश की गई है. आरोपी हमले के दौरान महिला को मरा हुआ समझ छोड़ गए, लेकिन किस्मत से उसकी जान तो बच गई. महिला को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है.

धौलपुर जमीनी विवाद मामला, धौलपुर की ताजा खबरें, dholpur latest news, land issue of dholpur, attack on woman in dholpur, महिला पर जानलेवा हमला
धौलपुर जमीनी विवाद मामला, धौलपुर की ताजा खबरें, dholpur latest news, land issue of dholpur, attack on woman in dholpur, महिला पर जानलेवा हमला

By

Published : Dec 5, 2019, 9:44 PM IST

धौलपुर. जिले के दिहोली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने खेतों पर लकड़ियां लेने जा रही 27 वर्षीय महिला पर रस्सी को गले में डालकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों के किए गए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

महिला के गले में रस्सी डालकर मारने की हुई कोशिश

अस्पताल में भर्ती महिला के देवर रवि कुमार ने बताया कि उसका पड़ोसियों से पुराना जमीनी विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर आरोपी पूर्व में भी कई बार हमला कर चुके हैं. पीड़ित ने बताया उसकी 27 वर्षीय भाभी रचना पत्नी धर्मवीर खेतों पर लकड़ियां लेने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन महिला और पुरुषों ने अकेली महिला के गर्दन में रस्सी का फंदा डालकर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें- सिरोही में खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी

आरोपी महिला को मृत अवस्था में पड़ी समझ कर मौके से फरार हो गए. परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए. मौके पर जाकर देखा तो अचेत अवस्था में महिला पड़ी हुई थी. परिजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दिहोली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details