धौलपुर. जिले के दिहोली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने खेतों पर लकड़ियां लेने जा रही 27 वर्षीय महिला पर रस्सी को गले में डालकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों के किए गए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
अस्पताल में भर्ती महिला के देवर रवि कुमार ने बताया कि उसका पड़ोसियों से पुराना जमीनी विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर आरोपी पूर्व में भी कई बार हमला कर चुके हैं. पीड़ित ने बताया उसकी 27 वर्षीय भाभी रचना पत्नी धर्मवीर खेतों पर लकड़ियां लेने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन महिला और पुरुषों ने अकेली महिला के गर्दन में रस्सी का फंदा डालकर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.