धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ के जंगलों में पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली हुई अधेड़ की डेड बॉडी की शिनाख्त शुक्रवार को हो गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को उनके सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने पड़ोसी पर ही जमीनी विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शेरगढ़ किले के पास बीहड़ों में गुरुवार को फंदे से लटकी मिली लाश की पहचान जय सिंह पुत्र अतिराज कुशवाह निवासी रजौरा खुर्द थाना सैंपऊ के रूप में हुई है. मृतक के भाई उदय सिंह ने थाने में भाई की हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें बताया गया है कि उसके परिवार का गांव में रहने वाले भरोसी के परिवार से जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. जिसका मामला सैंपऊ एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन था.
पढ़ेंःजंगल में मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस पर किया पथराव, आरोपियों के घरों में आगजनी
आरोपी भरोसी और उसके परिजनों ने कोर्ट में तारीख से पहले ही उसके भाई जय सिंह को अगवा कर दिया. उसका शव शेरगढ़ के पास बीहड़ों में पेड़ से लटका हुआ मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मृतक की मौत के कारणों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है.
पढ़ेंःWoman suspicious death: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
खेत को लेकर चल रहा था विवादःमृतक जयसिंह एवं भरोसी में विगत कई सालों से खेत का विवाद चला रहा था. खेत के विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़े हुए थे. सैंपऊ पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कई मर्तबा पाबंद भी किया था. मृतक जयसिंह पक्ष मामले को कोर्ट में ले गया था. जिसे लेकर दोनों पक्षों में और तनाव बढ़ गया था. परिजनों का आरोप है खेत के विवाद को लेकर जय सिंह की हत्या की गई है. आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी पक्ष ने डेड बॉडी को पेड़ से लटका दिया.