राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा में शनिवार को यूपी रोडवेज की बस में एक युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पाया (dead body found inside bus in dholpur) गया. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी.
पढ़ें.भीलवाड़ा में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
आरोपी देते थे युवक को शारीरिक यातनाएं. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक प्रताप सिंह राजाखेड़ा उपखंड के गांव खनपुरा का निवासी था. घटना के बारे में जब पुलिस ने परिजनों को सूचित किया तो मृतक की पत्नी ने इस घटना को लेकर कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. मृतक की पत्नी का आरोप है कि आरोपी प्रताप को दिल्ली में बंधुआ मजदूर बना कर रखते थे. वह उसे शारीरिक यातनाएं भी देते थे. उसने बताया कि आरोपियों की ओर से किए जा रहे इन कृत्यों से उसके पति की तबीयत काफी खराब हो चुकी थी. लेकिन आरोपियों ने उसे कोई भी चिकित्सीय मदद मुहैया नहीं कराई.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दी है कि बुखार में भी उसके पति से निरंतर काम करवाया जाता था. तबीयत ज्यादा खराब होने कि वजह से आरोपियों ने प्रताप को शुक्रवार को बिना किसी दवाई या पैसे दिए ही रात के करीब 9:00 बजे यूपी रोडवेज की बस में अकेला बैठा कर राजाखेड़ा के लिए रवाना कर दिया. उसने बताया कि आरोपियों की ओर से दी गई यातनाओं कि वजह से ही उसके पति की जान गई है. मृतक की पत्नी ने पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर इस मामले पर आग्रिम कारवाई शुरू कर दी है.