धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बीधौरा में पार्वती नदी पर बने एनीकट से एक 32 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई. वाकया की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कंचनपुर थाना एसएचओ योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त शिम्भू (32) पुत्र नेहनेराम उर्फ रामजीलाल ठाकुर निवासी ग्राम महुआ खेड़ा थाना कंचनपुर के रूप में हुई है. मृतक शनिवार शाम को अपने परिजनों से बसेड़ी जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन जब वो देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.