राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बामनी नदी में मिला युवक का शव, परिजनों ने दोस्त पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा - बामनी नदी में मिला युवक का शव

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना में दोस्त के साथ गए एक युवक का शव रविवार को बामनी नदी में (Dead body of youth found in Bamni river) मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने युवक के दोस्त पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Dead body of youth found in Bamni river
बाड़ी कोतवाली थाना

By

Published : Sep 4, 2022, 1:57 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ी बाखर गुमट मोहल्ले से शनिवार को दोस्त के साथ गए 24 वर्षीय युवक का शव रविवार की सुबह बामनी नदी में मिलने (Dead body of youth found in Bamni river) से परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बारीकी से मौके मुआयना कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना बाड़ी के एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में मृतक के पिता मंगल सिंह कोली ने बताया है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसके पुत्र वीरेंद्र उर्फ टावलू को मोहल्ला गुमट मे रहने वाला दोस्त उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. दोपहर के बाद दोस्त वीरेंद्र की बाइक और मोबाइल लेकर घर पहुंच गया. रिपोर्ट के मुताबिक जब परिजनों ने वीरेंद्र के नहीं आने का कारण पूछा तो उसने गुमराह कर दिया.

पढ़ें:SDRF की टीम ने 8 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद नदी से निकाला युवक का शव

शनिवार देर रात को स्थानीय पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने गुमशदगी की तहरीर दी. इस दौरान वीरेन्द्र का दोस्त भी गायब हो गया. रात भर गुजर जाने के बाद भी जब वीरेंद्र घर नहीं लौटा तो परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई. इसी दौरान बामनी नदी में लोगों को पानी में तैरती हुई लाश दिखाई दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. बाड़ी सर्किल सीओ मनीष कुमार शर्मा और कोतवाली एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details