राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dead Body Found In Dholpur: संदिग्ध परिस्थिति में चारपाई पर मिला विवाहिता का शव,विवाहिता के गले में मिले रस्सी के निशान - धौलपुर में मृतका के पिता ने लगाए हत्या के आरोप

धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव मिला.उसके गले पर रस्सी के निशान थे. महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज (Dead Body Found In Dholpur) करवाया है.

Dead Body Found In Dholpur
Dead Body Found In Dholpur

By

Published : Jul 10, 2022, 8:54 AM IST

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव घर की चारपाई पर पड़ा मिला. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा, सीओ मनीष कुमार शर्मा और सीआई विजेंद्र सिंह जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पीहर पक्ष के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. विवाहिता के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं, जिसको देखते हुए मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज (Dead Body Found In Dholpur) करवाया.

30 वर्षीय मृतका नजमा के पिता संजय ने पुलिस को बताया कि 12 दिसम्बर 2021 को उसने अपनी बेटी की शादी शाहरुख खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ करवाई थी. यह शादी दान दहेज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही नजमा का पति शाहरुख, सुसर, सास, जेठ और जिठानी उससे अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले नजमा का मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न करते थे. कई बार पंचायत के जरिए नजमा के ससुरालवालों की समझाइश भी हुई , लेकिन नजमा का पति शाहरुख और उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे परेशान करते थे.

पढ़ें.Alwar Crime News : विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, पीहर पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता ने बताया कि बहुत बार नजमा के पति ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की और उसे कई दिनों तक भूखा रखा. पिता को लगता है कि दहेज की मांग को लेकर ही उसके ससुराल वालों ने नजमा की हत्या की है. मृतका के पिता ने यह मामला बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज करावाया हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर (suspected death of women in dholpur) दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details