धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव घर की चारपाई पर पड़ा मिला. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा, सीओ मनीष कुमार शर्मा और सीआई विजेंद्र सिंह जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पीहर पक्ष के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. विवाहिता के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं, जिसको देखते हुए मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज (Dead Body Found In Dholpur) करवाया.
30 वर्षीय मृतका नजमा के पिता संजय ने पुलिस को बताया कि 12 दिसम्बर 2021 को उसने अपनी बेटी की शादी शाहरुख खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ करवाई थी. यह शादी दान दहेज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही नजमा का पति शाहरुख, सुसर, सास, जेठ और जिठानी उससे अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले नजमा का मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न करते थे. कई बार पंचायत के जरिए नजमा के ससुरालवालों की समझाइश भी हुई , लेकिन नजमा का पति शाहरुख और उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे परेशान करते थे.