धौलपुर. जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनएच ग्यारह बी के नजदीक निभी ताल में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश की पहचान शनिवार को हो गई है. मृतका की पहचान लखन कुमार पुत्र ननगाराम प्रजापत ने अपनी भाभी के रूप में की है. साथ ही मृतका के भाइयों के खिलाफ हत्या करने का मामला बसई डांग थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
मृतका के भाइयों पर हत्या का मामला दर्ज : बसई डांग थाना एसएचओ मोहन सिंह ने बताया कि महिला की पहचान 35 वर्षीय अनीता पत्नी धर्मवीर प्रजापत निवासी गणेश नगर दयालबाग आगरा के रूप में हुई है. मृतका का पीहर लक्ष्मी पैलेस के पास मधु नगर थाना सदर आगरा और गणेश नगर दयाल बाग थाना न्यू आगरा में ससुराल है. एसएचओ ने बताया कि लखन कुमार पुत्र ननगाराम निवासी विद्यानगर नगला पदी थाना न्यू आगरा ने मृतका की शिनाख्त अपनी भाभी अनीता के रूप में की है. देवर लखन कुमार ने मृतका के भाई लोकेश, राजू और विकास पुत्रगण मुरारीलाल निवासी लक्ष्मी पैलेस के पास मधुनगर थाना सदर आगरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.