राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में अज्ञात शख्स का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने किया दाह संस्कार

धौलपुर में गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हंड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस और बसई डांग थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर मृतक के शव की स्थानीय ग्रामीणों से शिनाख्त कराई, लेकिन मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Dead body of unknown person Dhaulpur, अज्ञात मृतक का शव धौलपुर
अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

By

Published : Jul 4, 2020, 8:46 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में पड़े हुए एक अज्ञात शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस और बसई डांग थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर मृतक के शव की स्थानीय ग्रामीणों से शिनाख्त कराई, लेकिन मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

जानकारी के अनुसार करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11-B पर स्थित रमन ढाबा रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में पड़े हुए एक अज्ञात शव की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हड़कंप मचने का मुख्य कारण घटनास्थल का (धौलपुर सदर थाना क्षेत्र और बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के साथ बसई डांग थाना क्षेत्र की सीमाओं का मिलना था) तीन थाना क्षेत्र की सीमा से जुड़ा होना था. वहीं मामले की जानकारी होने पर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बाड़ी सर्किल के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर को निर्देशित कर कार्रवाई कराने के लिए कहा. जिस पर तत्काल ही बाड़ी सीओ डागुर ने बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ बसई डांग थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने के साथ ही संबंधित थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद

निर्देशों की पालना में घटनास्थल पर बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत मय जाप्ता और बसई डांग थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी कंसाना मय जाप्ता के पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया पुलिस ने मौके पर ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव का दाह संस्कार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details