राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नाले में मिला नवजात शिशु का शव, लोगों में मचा हड़कंप - धौलपुर खबर

धौलपुर राजकीय चिकित्सालय के मातृ शिशु वार्ड के ठीक सामने नाले में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

नाले में शिशु का शव, Dead body of newborn in sewer
नाले में शिशु का शव

By

Published : Dec 10, 2019, 4:29 PM IST

धौलपुर. जिले में राजकीय चिकित्सालय के मातृ शिशु वार्ड के ठीक सामने नाले में नवजात शिशु का शव मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लोगों ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दी. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय कोतवली थाना पुलिस को मामले के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर नवजात शिशु का रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

नाले में मिला नवजात शिशु का शव

पढ़ें: पायलट की जनसुनवाई में पहुंचे बड़ी संख्या में स्कूल व्याख्याता भर्ती के आवेदक...

जानकारी के मुताबिक शिशु का शव नाले में देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. घटना स्थल पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ समरवीर सिंह सिकरवार को दी. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक शिशु के शव का रेस्क्यू कर नाले से बाहर निकाल लिया. पुलिस ने नवजात के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details