राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में विवाहिता का खदान में मिला शव, पति ने जताई हत्या की आशंका - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर जिले के सरमथुरा में एक विवाहिता का शव पत्थर की खादान में मिला है. विवाहिता के पति ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Dead body of married woman,  Dead body of married woman found Dholpur
धौलपुर में विवाहिता का खदान में मिला शव.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 7:06 PM IST

धौलपुर.जिले में सरमथुरा थाना इलाके में स्थित बड़ापुरा गांव की खदान में बुधवार को एक विवाहिता का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरमथुरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता कल शाम से लापता थीःसरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि विवाहिता मंगलवार शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी. रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन विवाहिता का सुराग नहीं लग सका. उन्होंने बताया कि विवाहिता का शव पड़ोसी गांव बड़ापुरा के नजदीक पत्थर की खदानों में पड़े होने की सूचना मिली. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पढ़ेंः नसीराबाद के जंगल में मिला बालक का शव, दोनों हाथ बंधे और कनपटी पर थे गहरे जख्म

पुलिस कर रही जांचःसूचना पर थाना प्रभारी कृपाल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. मृतका की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया शव को सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के कारणों की पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाःपति राजू मीणा ने बताया रात भर परिजन आसपास के गांव एवं जंगल में विवाहिता की तलाश कर रहे थे, उसका सुराग नहीं लग सका. पति ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details