राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज के लोभ में हत्या का आरोप - rajasthan crime news

धौलपुर में एक विवाहिता का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लोभ में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या की है.

Dholpur news, woman found hanging
धौलपुर में विवाहिता की हत्या

By

Published : Jul 22, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 3:33 PM IST

धौलपुर. दहेज के लोभ में 22 साल की विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की ढाई महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतका के ससुराल पक्ष के लोग शव को मकान में फांसी के फंदे से लटका छोड़ फरार हो गए. प्रकरण में मृतका के भाई ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कराया है.

महिला थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि दरियापुर में 22 साल विवाहिता कृष्णा पत्नी दिनेश का शव मकान में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही विवाहिता का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद से विवाहिता के ससुराल पक्ष मौके से फरार हैं.

धौलपुर में विवाहिता की हत्या

यह भी पढ़ें.मालाखेड़ा में 30 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर के साथ 27 लाख रुपए कैश बरामद

मामले में मृतका के भाई कन्हैयालाल ने बहन के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में मृतका के भाई ने बताया कि ढाई महीने पहले ही उसकी बहन कृष्णा की शादी दिनेश के साथ हुई थी. शादी के बाद ही ससुराल पक्ष उनसे दहेज की मांग करने लगा.

यह भी पढ़ें.चूरू में 13 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत, चार दिन बाद दर्ज हुआ मामला...पीड़िता का आरोप- पुलिस ने भी डराया

मृतका की भाई का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराली जन उससे मारपीट भी करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के पति दिनेश समेत अन्य ससुराली जनों ने गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या के रूप में तब्दील करने के लिए ससुराल वालों ने फांसी के फंदे पर शव को लटका कर मौके से फरार हो गए.

Last Updated : Jul 22, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details