राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 2 दिन पहले गायब हुए व्यक्ति का शव नाले में मिला, पुलिस जांच में जुटी - शव मिलने से सनसनी

धौलपुर के नगर परिषद मार्ग पर नाले में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नाले से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. व्यक्ति नशे का आदी बताया जा रहा है.

dholpur news, dead body found in drain
2 दिन पहले गायब हुए व्यक्ति का शव नाले में मिला

By

Published : Mar 2, 2021, 8:03 AM IST

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के नगर परिषद मार्ग पर नाले में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक करीब दो दिन से घर से गायब हुआ था. नाले से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने निहाल गंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को नाले से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

2 दिन पहले गायब हुए व्यक्ति का शव नाले में मिला

निहाल गंज थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया थाना इलाके के नगर परिषद सड़क मार्ग स्थित नाले में 40 वर्षीय युवक सोनू पुत्र प्रदीप नाई निवासी संतर रोड़ का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया युवक करीब दो दिन पूर्व शराब के नशे में घर से गायब हुआ था. युवक का शव नाले में पड़ा हुआ था. शव से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई थी. मौके पर पहुंची भीड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का अवलोकन किया. मृतक का शव नाले से रेस्क्यू कर शिनाख्त की गई.

यह भी पढ़ें-जयपुर एसीबी की कार्रवाई, आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

युवक की पहचान होने पर घटना से परिजनों को अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि युवक आदतन नशे का आदी था. शराब के नशे में 2 दिन पूर्व घर से गायब हो गया था, जिसका नाले में तैरता हुआ शव मिला है. उन्होंने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का जिला अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द किया है. प्रारंभिक मामला शराब के नशे में लड़खड़ा कर नाले में गिरने से मौत का प्रतीत हो रहा है. उसके बावजूद स्थानीय पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details