राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत अवस्था में मिला एक जरख - बाड़ी उपखंड क्षेत्र

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मृत जरख मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. शव को कब्जे में लेकर बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया.

dholpur news, धौलपुर की खबर
मृत अवस्था में जरख मिलने से ग्रामीमों में मचा हड़कंप

By

Published : Mar 3, 2020, 7:14 AM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी उपखंड से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को मृत अवस्था में एक जरख मिला. मृत अवस्था में जरख मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

मृत अवस्था में जरख मिलने से ग्रामीमों में मचा हड़कंप

सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर शहंशाह गुर्जर ने मृत जरख के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पशु चिकित्सक डॉ.संतराम मीणा ने वन विभाग की टीम की मौजूदगी में मृत जरख का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को टीम के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें:स्कूल में 'मौत' का 'करंट' : बुझ गया घर का चिराग, घर में मचा कोहराम

रेंजर शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया, कि ग्रामीणों की ओर से दी गई मृत जरख की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचा. जहां सड़क किनारे एक जरख मृत अवस्था में मिला. जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद जरख का अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने कहा, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि जरख की मृत्यू कैसे हुई है. फिलहाल, वन विभाग ने संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details