धौलपुर. सरमथुरा थाना इलाके के गांव कौनेसा में शनिवार शाम को खेत में नीम के पेड़ से लटका बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खेत में बाजरे की कटाई कर रहे किसानों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.
स्कूल से लौटते समय हुआ लापता : थाना प्रभारी के अनुसार 10 वर्षीय घमसुंदर मीणा पुत्र रामावतार मीणा शनिवार को स्कूल गया था. छुट्टी होने के बाद वह दोस्तों के साथ घर लौट रहा था, लेकिन अचानक लापता हो गया. इसके बाद बालक का शव कौनेसा गांव के बाहर बाजरे के खेत में स्थित नीम के पेड़ पर लटका मिला. किसानों ने बालक की पहचान कर घटना से परिजनों को अवगत कराया और सरमथुरा थाना पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की जा रही है.