राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीम के पेड़ पर लटका मिला बालक का शव, स्कूल से घर लौटते समय हुआ था लापता - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में शनिवार को नीम के पेड़ से लटका 10 साल के बालक का शव मिला (Dead body of Boy Found Hanging) है. बालक स्कूल से लौट रहा था, इस दौरान वो अचानक लापता हो गया. इसके बाद उसका शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dead body of Boy Found Hanging
पेड़ पर लटका मिला बालक का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 10:50 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना इलाके के गांव कौनेसा में शनिवार शाम को खेत में नीम के पेड़ से लटका बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खेत में बाजरे की कटाई कर रहे किसानों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.

स्कूल से लौटते समय हुआ लापता : थाना प्रभारी के अनुसार 10 वर्षीय घमसुंदर मीणा पुत्र रामावतार मीणा शनिवार को स्कूल गया था. छुट्टी होने के बाद वह दोस्तों के साथ घर लौट रहा था, लेकिन अचानक लापता हो गया. इसके बाद बालक का शव कौनेसा गांव के बाहर बाजरे के खेत में स्थित नीम के पेड़ पर लटका मिला. किसानों ने बालक की पहचान कर घटना से परिजनों को अवगत कराया और सरमथुरा थाना पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें. धौलपुर-जयपुर हाइवे किनारे झाड़ी में मिला शव, युवक तीन दिन पहले घर से हुआ था लापता

पुलिस कर रही मामले की जांच : उन्होंने बताया कि रविवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. बालक ने सुसाइड किया है या अन्य कोई घटना घटित हुई है, इसकी जांच की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, घटना का पता चलते ही बालक के घर में कोहराम मच गया. बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details