राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का फांसी में लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलने पर सदर और बाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

dholpur suicide news, suicide case in dholpur
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

By

Published : Nov 4, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 8:12 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी पर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी तादात में भीड़ जमा हो गई और मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस कंट्रोल की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय विश्वेन्द्र पाल का शव मोहल्ला बाई का बाग में लटकता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की पुलिस कंट्रोल सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र का निकला. जिस पर बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक के शव उतारकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें-कोटा : सोते हुए व्यक्ति की नृशंस हत्या, पत्थर से सिर कुचल कर उतारा मौत के घाट

वहीं मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई कम्पोटर सिंह ने बताया कि उक्त घटना को लेकर कचेलपुर निवासी पीड़ित शिव सिंह पुत्र रतन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में बताया है कि पीड़ित का भतीजा विश्वेन्द्र पाल पुत्र अवतार सिंह गुर्जर का शव फांसी में लटका हुआ मिला. पीड़ित का कहना है कि उसके भतीजे विश्वेंन्द्र ने आत्महत्या की है. इस पर पुलिस ने मामला जुर्म धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details