राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : कुएं में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - कुएं में 26 वर्षीय युवक का शव मिला

धौलपुर में सोमवार को सड़क किनारे एक कुएं में 26 वर्षीय युवक का शव मिला. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटा हुआ है.

Dead body found in well, कूएं में मिला युवका का शव
कूएं में मिला युवका का शव

By

Published : Jul 6, 2020, 3:02 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के पंचगांव गांव के पास सड़क किनारे कुएं में 26 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. शव करीब 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. कुएं के पास गुजर रहे राहगीरों को जब शव की बदबू आई, तो घटना की सूचना स्थानीय पचगांव चौकी पुलिस को दी गई.

कुएं में मिला युवका का शव

इस दौरान ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कुए से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. मृतक का शरीर नग्न अवस्था में पाया गया है. जिसके शरीर पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है.

मृतक के शिनाख्त में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पचगांव सड़क मार्ग के पास कुए पर अज्ञात व्यक्ति के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो कुए के अंदर करीब 4 दिन पुराना शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था.

पढ़ेंःसीकर: जर्जर शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. घटनास्थल से मृतक की शिनाख्त से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है. मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. युवक ने सुसाइड की है, या अन्य कोई वारदात हुई है. इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details