बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा में 18 वर्षीय युवक का शव शीशम के पेड़ पर लटका मिला. खेतों पर बकरी चराने वाले लोग पहुंचे तो युवक का शव लटका हुआ मिला. उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीण और परिजनों को दी.
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द किया गया. एएसआई सुम्मेर सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक अनहोनी की आशंका नहीं जताते हुए कोई भी अभियोग दर्ज नहीं कराया है. फिलहाल पुलिस ने निजी स्तर पर जांच शुरू कर दी है.