धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में रविवार को गायब हुए एक 40 वर्षीय मछली पालक श्रमिक का सोमवार शाम को उर्मिला सागर जलाशय में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मंगलवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
घटना को लेकर पीड़ित उर्मिला सागर बांध के मत्स्य ठेकेदार बदर उल्लाह खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि, उस पर उर्मिला सागर बांध का मत्स्य ठेका 2018 से 2023 तक है. उक्त उर्मिला सागर बांध पर विगत 3 माह से शिकारी कार्य कर रहे थे. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार के आदेश पर किए गए लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने गत माह 30 अप्रैल को उनका कार्य बंद करा दिया था.
पढ़ेंःराज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग