राजाखेड़ा (धौलपुर).राजाखेड़ा उपखंड के चंबल तटवर्ती गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने में कब्जे में लेकर एफएसएल टीम की सहायता से घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए हैं.
मामले को लेकर मृतक के पिता रघुवीर सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी सिकंदरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र अशोक दीपावली से पहले लाइट का काम करने के लिए दिल्ली गया था. तब से लेकर आज तक उसका न कोई फोन आया और न ही उससे कोई संपर्क हुआ. शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं जब शौच के लिए जा रही थी, तब उन्हें गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के परिसर में खड़े पेड़ पर अशोक का शव लटका हुआ दिखाई दिया.