धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे के पास शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे के पास लावारिस अवस्था में एक शव पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव की शिनाख्त 50 वर्षीय ओमबीर पुत्र गोधन सिंह निवासी खानपुर थाना खेरागढ़ जिला आगरा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया विगत 3 महीने से अधेड़ धौलपुर में ही रहकर जीवन यापन कर रहा था. बताया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति शराब का भी सेवन करता था.