धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के फोंदे का पुरा गांव के पास बने नाले में गुरुवार शाम एक डॉक्टर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच (Dead body of a doctor found in drain in Dholpur) गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए. आयुर्वेदिक चिकित्सक मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा था.
पाली जिले के आयुर्वेदिक अस्पताल का यह डॉक्टर करीब 6 साल से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था. पचगांव चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मोरोली का पुरा गांव के रहने वाले बद्री ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका मामा चतुर्भुज (55) पुत्र लालाराम करीब 15 दिन पहले उनसे मिलने के लिए आया था. मानसिक रूप से परेशान चल रहा उनका मामा कुछ दिन घर रहने के बाद वापस अपने गांव अब्दुलपुर चला गया.