धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के बसई घीयाराम गांव में मंगलवार देर शाम निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर लगे एंगल से एक 28 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक के परिजनों से मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है.
मृतक के भाई भारत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई कन्हैया गांव के पास ही बने एक प्रोजेक्ट के प्लांटेशन पर नौकरी करता था. जहां वो रोजाना की तरह मंगलवार को भी गया था. लेकिन देर शाम तक वह जब घर वापस नहीं आया, तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने जब कन्हैया को फोन किया, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे. जहां कन्हैया प्रोजेक्ट के प्लांटेशन पर लगे सौर ऊर्जा की एंगल से फांसी के फंदे से लटका हुआ था.