धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में बीती रात 58 साल के अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में जली हुई अवस्था लाश बरामद हुई. जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिलाअस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
मृतक के बेटे से बताया कि मेरे पिता 58 वर्षीय नत्थीलाल पुत्र बासुदेव खेतों पर बनी झोपड़ी में फसल की रखबाली कर रहे थे. सुबह जब परिजन खेतों की तरफ गए, तो पिता के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे और चारपाई पर जली हुई लाश पड़ी हुई थी. पीड़ित ने बताया करीब आधा दर्जन लोग भागते हुए भी दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ें- निराश्रित वृद्धजनों को जल्द मिलेगा आश्रय, 'अपना घर' को मिला सरकार का का साथ