राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, फंदे से लटका मिला शव - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव घर में फंदे से (Dead body found hanging in Dholpur) लटकता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

बाड़ी कोतवाली थाना
बाड़ी कोतवाली थाना

By

Published : Mar 5, 2022, 5:59 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth Dies Under Suspicious Circumstances in Dholpur) हो गई. युवक का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने व्यक्ति के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया. इसके बाद बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- Suicide In Alwar : नगर परिषद में तैनात होमगार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों का शव लेने से इनकार

मृतक इस्लाम (45) पुत्र बुद्धा खां करीम कॉलोनी अलीगढ़ रोड़ बाड़ी का निवासी था. स्थानीय लोगों का कहना है कि गृहक्लेश के कारण पंखे से लटककर (Youth Dead body Found Hanging in Dholpur) अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक की मौत की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई. बाड़ी थाने के उपनिरीक्षक पदम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details