राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दिनदहाड़े शोरूम संचालक पर हमला कर लूट - धौलपुर न्यूज

धौलपुर के निहाल थाना इलाके में पुरानी सब्जी मंडी स्थित डीडी प्लाजा रेडीमेड शोरूम में पांच बदमाश दिनदहाड़े लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए. बदमाशों ने काउंटर पर बैठे शोरूम संचालक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिससे काउंटर पर बैठा युवक शोरूम के अंदर घुस गया.

looted in Dholpur  Dholpur news  crime in dholpur  शोरूम संचालक पर हमला  धौलपुर न्यूज  धौलपुर क्राइम
शोरूम संचालक पर हमला कर लूट

By

Published : Apr 15, 2021, 10:47 PM IST

धौलपुर.शहर के निहाल थाना इलाके में पुरानी सब्जी मंडी स्थित डीडी प्लाजा रेडीमेड शोरूम में पांच बदमाश दिनदहाड़े लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए. बदमाशों ने काउंटर पर बैठे शोरूम संचालक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिससे काउंटर पर बैठा युवक शोरूम के अंदर घुस गया. साथ में बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए, जिन्होंने शोरूम के सेल्समैन कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की.

शोरूम संचालक पर हमला कर लूट

एक बदमाश ने काउंटर की दरार से रुपए लूट लिए. दिनदहाड़े हुई वारदात से मार्केट में दहशत फैल गई. बदमाश करीब 25,000 की नकदी लूट कर बेखौफ बाजार में फरार हो गए. वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना शोरूम संचालक ने स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का जायजा लिया. शहर में नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को मृत्यु पर्यंत आजीवन कारावास की सजा, 1.20 लाख जुर्माना

बजरी माफिया एवं बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश कभी भी वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ निकल जाते हैं. लेकिन बदमाशों में पुलिस खौफ एवं भय पैदा करने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला शहर के निहालगंज थाना इलाके की पुरानी सब्जी मंडी का है. जहां डीडी रेडीमेड शोरूम पर पांच बदमाश लाठी डंडों से लैस होकर पहुंच गए. बदमाशों ने शोरूम में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले बदमाशों ने काउंटर पर बैठे शोरूम संचालक पर लाठियों से हमले कर दिए. काउंटर की दराज में रखी दुकानदारी की नगदी को लूट लिया. उसके बाद बदमाशों ने शोरूम में मौजूद सेल्समैन युवती पर भी डंडों से हमले कर दिए. शोरूम में मौजूद अन्य सेल्समैन से मारपीट कर एवं नगदी लूटकर बदमाश शहर में दिनदहाड़े बेखौफ फरार हो गए. घटना से बाजार में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 8 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

शोरूम संचालक गिर्राज ने वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का अवलोकन किया. पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कराई है. लेकिन हमलावर बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. शोरूम संचालक गिर्राज ने बताया, अज्ञात लोग शोरूम पर कपड़े खरीदने आए थे. अज्ञात लोगों को शोरूम संचालक ने 14 सौ रुपये की कपड़ों की रेट बताई थी. लेकिन हमलावर एक हजार में लेना चाहते थे. जब शोरूम संचालक ने मना कर दिया तो सभी लोग धमकी देकर चले गए. उसके बाद पांच बदमाश लामबंद होकर आ गए, जिन्होंने शोरूम में घुसकर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिए. बदमाश करीब 25 हजार की नगदी काउंटर की दराज से लूट कर फरार हो गए.

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है. उधर शहर में लगातार हो रही वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details