राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में हालात हो रहे बेकाबू, कोरोना सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजन सोशल मीडिया से मेडिसिन की लगा रहे गुहार - Rajasthan Corona Case

धौलपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था धराशाई हो चुकी है. जिसके बाद अब कोरोना की जद में आने वाले लोगों के परिजन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

dholpur latest news,  rajasthan latest news
धौलपुर में हालात हो रहे बेकाबू

By

Published : Apr 27, 2021, 7:50 PM IST

धौलपुर.जिले में महामारी भयावह स्थिति में पहुंच रही है. जिससे जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाएं धराशाई हो चुकी है. जिसपर अब कोरोना की जद में आने वाले लोगों के परिजन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

धौलपुर में हालात हो रहे बेकाबू

वहीं, जिले में मंगलवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला. जब अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगी प्रदीप कश्यप के परिजनों की ओर से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग से गुहार लगाई जा रही है. मरीज के चाचा देवेंद्र कश्यप की ओर से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 5 दिन से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की गुहार की जा रही है.

पढ़ें:धौलपुर: टेंट की दुकान में संचालित क्लीनिक पर SP ने मारा छापा, हिरासत में झोलाछाप डॉक्टर

जानकारी अनुसार मरीज पिछले 5 दिन से जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती है. जिसके फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा है. इसके बाद उन्होंने बताया कि पीएमओ सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों से रेमडेसिवीर इंजेक्शन और अन्य मेडिसन की गुहार लगाई है. लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोरा आश्वासन दिया जा रहा है. जिससे मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही है.

पीड़ित देवेंद्र कश्यप ने बताया कि उसके परिवार में भतीजे प्रदीप कश्यप की पत्नी साधना कश्यप, बेटी राशि कश्यप छोटे भाई की पत्नी सपना कश्यप भी पॉजिटिव हैं. साथ ही अन्य परिजनों की भी हालत लगातार बिगड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details