बाड़ी (धौलपुर).जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक लाख के इनामी कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. बाड़ी सदर एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस ने आरपीएस प्रशिक्षु मुनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में दस्यु केशव गुर्जर गैंग के 45 वर्षीय सक्रिय सदस्य नारायण सिंह पुत्र बद्री गुर्जर निवासी गांव हल्लू का पुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है.
राजावत ने बताया कि बाड़ी सदर थाने पर तैनात कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि दस्यु केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर काफी दिनों से करजोनी मध्य प्रदेश के जंगलों में फरारी काट रहा था, जो अपने परिवार वालों से मिलने अपने गांव हल्लू का पूरा आने वाला है, थोड़ी देर मिलने के बाद वापस मध्यप्रदेश लौट जाएगा. उक्त सूचना की तस्दीक करने और अधिक आसूचना संकलन एवं एडीएफ करने के लिए कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा को कांस्टेबल श्रृषिकेश के साथ रवाना किया. जो आसूचना संकलन गांव सोने का गुर्जा, बरूअर और झिरी होते हुए गांव हल्लू का पूरा पहुंचे. जहां से सूचना की तस्दीक कर बताया कि इस समय नारायण सिंह गुर्जर आबादी से दूर स्थित अपने मकान पर मौजूद है, जो थोड़ी बहुत देर में वापस एमपी के करजोनी के जंगलों में चला जाएगा. सूचना पर मुनेश कुमार मीणा मय जाप्ता के गांव हल्लू का पुरा पहुंचे. जहां पुलिस की भनक लगते ही डकैत नारायण सिंह गुर्जर मकान से सटे हुए जंगल की तरफ भागने लगा. इस पर तत्काल कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा ने अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए डकैत का पीछा कर भागते हुए डकैत नारायण सिंह को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें:जोधपुर: नट बस्ती में दो पक्षों में पथराव, कई लोग घायल
राजावत ने बताया कि डकैत नारायण सिंह गुर्जर कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा की हत्या का प्रयास करने वाली घटना में वांछित व फरार चल रहा था. इस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसे गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं राजावत ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार शुदा इनामी डकैत से गहनता से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2020 को चंबल इलाके के डांग क्षेत्र में दस्यु सरगना केशव गुर्जर और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डकैतों की गोली लगने से बाड़ी सदर थाने पर तैनात पुलिस का कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ था. उक्त घटना में वांछित और फरार चल रहे दस्यु सरगना केशव गुर्जर गैंग के इनामी सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा की सटीक सूचना पर पुलिस कार्रवाई के दौरान भागते हुए डकैत का पीछा कर कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए धर दबोचा है.