राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गिरफ्तार - Dacoit arrested

कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा की हत्या का प्रयास करने वाली घटना में वांछित चल रहा था. डकैत नारायण सिंह पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से 5,000 रुपए का इनाम घोषित और कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा के अदम्य साहस से पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है.

डकैत गिरफ्तार  धौलपुर न्यूज  बाड़ी न्यूज  क्राइम न्यूज  Dasyu Keshav Gurjar gang  Crime news  Bari News  Dholpur news
डकैत गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 7:20 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक लाख के इनामी कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. बाड़ी सदर एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस ने आरपीएस प्रशिक्षु मुनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में दस्यु केशव गुर्जर गैंग के 45 वर्षीय सक्रिय सदस्य नारायण सिंह पुत्र बद्री गुर्जर निवासी गांव हल्लू का पुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है.

केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य नारायण गिरफ्तार

राजावत ने बताया कि बाड़ी सदर थाने पर तैनात कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि दस्यु केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर काफी दिनों से करजोनी मध्य प्रदेश के जंगलों में फरारी काट रहा था, जो अपने परिवार वालों से मिलने अपने गांव हल्लू का पूरा आने वाला है, थोड़ी देर मिलने के बाद वापस मध्यप्रदेश लौट जाएगा. उक्त सूचना की तस्दीक करने और अधिक आसूचना संकलन एवं एडीएफ करने के लिए कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा को कांस्टेबल श्रृषिकेश के साथ रवाना किया. जो आसूचना संकलन गांव सोने का गुर्जा, बरूअर और झिरी होते हुए गांव हल्लू का पूरा पहुंचे. जहां से सूचना की तस्दीक कर बताया कि इस समय नारायण सिंह गुर्जर आबादी से दूर स्थित अपने मकान पर मौजूद है, जो थोड़ी बहुत देर में वापस एमपी के करजोनी के जंगलों में चला जाएगा. सूचना पर मुनेश कुमार मीणा मय जाप्ता के गांव हल्लू का पुरा पहुंचे. जहां पुलिस की भनक लगते ही डकैत नारायण सिंह गुर्जर मकान से सटे हुए जंगल की तरफ भागने लगा. इस पर तत्काल कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा ने अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए डकैत का पीछा कर भागते हुए डकैत नारायण सिंह को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: नट बस्ती में दो पक्षों में पथराव, कई लोग घायल

राजावत ने बताया कि डकैत नारायण सिंह गुर्जर कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा की हत्या का प्रयास करने वाली घटना में वांछित व फरार चल रहा था. इस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसे गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं राजावत ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार शुदा इनामी डकैत से गहनता से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2020 को चंबल इलाके के डांग क्षेत्र में दस्यु सरगना केशव गुर्जर और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डकैतों की गोली लगने से बाड़ी सदर थाने पर तैनात पुलिस का कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ था. उक्त घटना में वांछित और फरार चल रहे दस्यु सरगना केशव गुर्जर गैंग के इनामी सक्रिय सदस्य नारायण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा की सटीक सूचना पर पुलिस कार्रवाई के दौरान भागते हुए डकैत का पीछा कर कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए धर दबोचा है.

दानघाट श्री परशुराम सेवा संस्थान बाड़ी गौशाला श्री दाऊजी गौधाम आश्रम धौलपुर रोड बाड़ी पर अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम

बाड़ी के समाजसेवी भामाशाह एवं अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल के पिता मथुरा प्रसाद सिंघल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. वहीं स्वर्गीय मथुरा प्रसाद सिंघल की स्मृति में बनाए गए गायों के लिए एक 30×60 के बड़े हॉल और चारे के लिए बनाए गए 50×50 व 25 फुट ऊंचाई के एक बड़े टीन सेट का उद्घाटन अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के संस्थापक पंडित दाऊदयाल शर्मा ने की और कार्यक्रम मंच का संचालन मनोज मोदी द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ें:शराब के नशे में व्यक्ति ने फांसी का पंदा लगाकर की आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी ने कहा कि हम अपने लिए, अपने परिवार के लिए बड़े-बड़े भवन बनाते हैं. उनमें ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं. लेकिन वर्तमान में गाय माता सबसे अधिक प्रकृति के प्रकोप का शिकार है, जिसमें कुछ हद तक हम लोग भी जिम्मेदार हैं. ऐसे में हमें गौ माता की सेवा करने के लिए गाय के आश्रय स्थलों पर कुछ न कुछ सहयोग करते रहना चाहिये, जिससे उन स्थानों पर रहने वाली गाय और गोवंश को सुबह और शाम दो वक्त का भोजन मिल सके. ऐसे में उन्होंने विधायक फंड एवं पंचायत समिति के माध्यम से 15 लाख रुपए के विकास कार्य गौशाला में कराने की मंच से घोषणा की.

श्री दाऊजी गौधाम आश्रम धौलपुर रोड बाड़ी पर अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम

इस मौके पर कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल, गौशाला के संस्थापक पंडित दाऊदयाल शर्मा, गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष सुनील गर्ग, उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, संचालन समिति के गोपाल दास, विजय सिंघल, राकेश गर्ग, शुभम भारद्वाज, डॉ. आशुतोष शर्मा, मनोज मोदी, अपना घर के अध्यक्ष विष्णु महेरे, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, ठाकुर दास बंसल, वरिष्ठ उद्योगपति एवं पत्थर व्यवसाई मुन्नालाल मंगल, अग्रसेन शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल, अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव के साथ गौशाला संचालन समिति से जुड़े पदाधिकारियों के साथ शहर की महिलाएं और समाज के लोग मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details