राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावधान! अगर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से कर रहे सफर, तो रखे विशेष सावधानी - जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर सड़क हादसे का खतरा

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब सपर करना खतरे से खाली नहीं है, जहां ट्रक चालक थ्री लेन और दो लेन पर अपने वाहनों को खड़े करके सरम्मत करते रहते है. जिसके कभी भी कोई भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है.

llegal vehicles on Jaipur-Delhi National Highway, जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर

By

Published : Jan 22, 2021, 5:11 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). क्षेत्र से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित यात्रा की उम्मीद करना बेमानी है, क्योंकि वाहन चालकों ने हाइवे को पार्किंग स्थल बना रखा है. इतना ही नहीं, वाहन चालकों ने थ्री लेन और दो लेन पर वाहन खड़े कर रखा है. साथ ही, वाहन चालक अपने वाहनों को खड़े कर मरम्मत में जुटे रहते है. इससे यहां हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर

बीते एक साल में हाइवे पर करीब 112 दुर्घटना के मामले दर्ज हुए है, जिनमे 44 लोग मौत के मुहं में चले गए. ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इन वाहन चालकों की जानकारी न हो और उन्होंने कभी इन्हें हाइवे से हटाने के लिए प्रयास न किए हो, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई के अभाव में व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है.

ऐसे में बीते एक साल में 44 लोग मौत के शिकार हो गए, जबकि 97 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार जयपुर से दिल्ली की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए फोर लेन को सिक्स लेन में परिवर्तित किया गया है. सिक्स लेन निर्माण के बाद भी इस हाइवे से सफर करना काफी जोखिम भरा है. शाहपुरा समेत आस-पास के इलाकों में सिक्स लेन पर वाहन चालकों की ओर से अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देने से सिक्स लेन नाम मात्र की रह गई है.

हालात यह है कि कई बार तो सिंगल लेन ही खाली रहती है. वाहन चालकों की ओर से हाइवे पर वाहन खड़े कर देने से यह पार्किंग स्थल से नजर आता है. इस हाइवे से कई मंत्री और आला अधिकारी भी गुजरते है, लेकिन इन यमदूतों की ओर उनका कोई ध्यान नहीं जाता है. हालांकि पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई करने और हाइवे पर खड़े रहने वाले वाहनों का चालान करने के दावे किए जाते है, लेकिन उन दावों और कार्रवाई की सच्चाई हाइवे पर खड़े वाहन चालक को देखकर पता चल जाती है.

पढ़ें-घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत

एक साल में 112 दुर्घटनाएं

पुलिस थाने में दर्ज आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 में 112 सड़क हादसों के मामले दर्ज हुए है. इनमें 97 लोग घायल हुए और 44 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़े तो तब है जब 2020 में लॉक डाउन लगा था और हाइवे पर वाहनों की संख्या न के बराबर थी.

सड़क पर ही वाहनों की मरम्मत

शाहपुरा समेत आस-पास के क्षेत्र से गुजर रहे हाइवे की हालात पर गौर करें तो जगह-जगह वाहन चालक अपने वाहनों को हाइवे पर खड़े कर मरम्मत करते नजर आते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details