राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दलित महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

कोतवाली थाना क्षेत्र में दलित परिवार की महिलाओं के साथ दबंगों ने रास्ता रोककर मारपीट की. पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने महिला पुलिस थाना पहुंच कर नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है.

By

Published : Feb 21, 2021, 9:33 PM IST

dholpur news,  rajasthan news
धौलपुर में दलित महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में दलित परिवार की महिलाओं के साथ दबंगों ने रास्ता रोककर मारपीट की. पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने महिला पुलिस थाना पहुंच कर नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है.

पढ़ें:4 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत, अब पति-पत्नी ने 2 बेटियों के साथ किया सुसाइड

पीड़ित दलित महिला ने बताया कि उसके परिजन बाहर मजदूरी करते हैं. घर में वह अकेली महिला है. 16 फरवरी 2021 को गांव के दबंग लोग उसके घर के सामने मकान की नींव की खुदाई कर रहे थे. जब पीड़िता ने उनको रोका तो आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए और कहासुनी के बाद आरोपियों ने पीड़िता समेत अन्य महिलाओं की मारपीट की.

धौलपुर में दलित महिलाओं के साथ मारपीट

रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने पहले मामले की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जब महिला के परिजन घर आए तो उन्होंने रविवार को महिला थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने करीब एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details