धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना इलाके के विजेपुरा गांव में एक दलित ने दबंगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दलित का आरोप है कि दबंगों ने उसके परिवार के साथ भी मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि गांव के दबंगों को सिर्फ इस बात पर एतराज था कि 15 अगस्त को पूरे गांव के सामने उसका साफा बांधकर सम्मान कर दिया गया था.
पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दलित फूल सिंह जाटव ने बताया 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्थानीय सरपंच ने सम्मान करने के लिए बुलाया था. सरपंच ने पगड़ी पहनाकर उसका सम्मान किया था. फूल सिंह का आरोप है कि एक दलित का पगड़ी पहन कर सम्मान होने पर गांव के दबंग लोग बौखला गए.
धौलपुर में दलित अत्याचार का मामला पढ़ें- किसान आंदोलन : भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन में राकेश टिकैत पर हमला...कहा- वे देशद्रोही, हम राष्ट्रवादी
फूल सिंह के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर उसे और उसके परिजनों को घायल कर दिया. उस समय स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही नहीं की.
इसके बाद पीड़ित दलित परिवार ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों को लेकर कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है. डीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल माथुर ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया तो कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया जाएगा.