राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डकैत केशव गुर्जर का भाई शीशराम गुर्जर और छोटू गुर्जर मुठभेड़ में चढ़े पुलिस के हत्थे - Rajasthan hindi news

धौलपुर पुलिस ने मुठभेड़ में डकैत केशव गुर्जर के भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए शीशराम गुर्जर पर एडीजे क्राइम ब्रांच की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

Keshav Gurjar brother Sheeshram Gurja
इनामी डकैत शीशराम गुर्जर एवं छोटू गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:28 PM IST

धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और डैकत शीशराम गुर्जर के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने राजस्थान के टॉप 5 बदमाशों में शामिल डकैत शीशराम गुर्जर और छोटू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. डकैत केशव गुर्जर के भाई शीशराम गुर्जर पर एडीजे क्राइम ब्रांच ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. माना जा रहा है कि शीशराम की गिरफ्तारी के साथ ही केशव गुर्जर गैंग का चंबल के बीहड़ों से खात्मा हो गया है.

जानकारी के अनुसार डकैत केशव गुर्जर के सगा भाई शीशराम गुर्जर पर एडीजे क्राइम ब्रांच की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. चंबल के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर की गैंग का खात्मा करने के लिए धौलपुर पुलिस पिछले 6 दिनों से सर्चिंग अभियान चला रही थी. पहले दिन 30 जनवरी को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-1.25 लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर मुठभेड़ के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, पैर में लगी गोली

पढ़ें-डकैत केशव गुर्जर का भाई और साथी गिरफ्तार, 2 बंदूक और कारतूस बरामद

इसके बाद 31 जनवरी को बाड़ी सदर के मुंडपुरा का माला के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद भागे नरेश गुर्जर और बंटी पंडित को गिरफ्तार कर लिया था. 30 जनवरी को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस केशव और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि उसका सगा भाई शीशराम गुर्जर और छोटू गुर्जर फरार चल रहा था. शनिवार को छठवें दिन पुलिस को मुठभेड़ के बाद फरार चल रहा शीशराम गुर्जर अपने भाई छोटू गुर्जर के साथ पीली कछार में दिख गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से 306 बोर और 315 बोर की बंदूक बरामद की है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details