राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डकैत केशव गुर्जर का भाई मुकेश गुर्जर गिरफ्तार, साधु का भेष बनाकर मंदिर पर रह रहा था

सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात सरगना डकैत केशव गुर्जर के सगे भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. अपराधी साधु का भेष बनाकर मंदिर पर रह रहा था.

Dholpur Police Action
डकैत केशव गुर्जर का भाई मुकेश गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2023, 6:34 PM IST

डकैत केशव गुर्जर का भाई मुकेश गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर. राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैत केशव गुर्जर के सगे भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया जिले भर में दस्यु उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

एसपी ने बताया कि सोने का गुर्जा थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि डकैत केशव गुर्जर का सगा भाई 5000 का इनामी डकैत मुकेश गुर्जर पुत्र माधो सिंह 48 साल निवासी टपुआ सायपुर कोले वाली माता मंदिर पर साधु का भेष बनाकर रह रहा है. मुखबिर की सूचना पर सीओ मनीष शर्मा एवं बाड़ी सदर थाना पुलिस को भी कार्रवाई के लिए शामिल किया गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुकेश गुर्जर को दबोच लिया. एसपी ने बताया, गिरफ्तार शुदा डकैत मुकेश गुर्जर एक हार्डकोर अपराधी है, जो राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है.

पढ़ें :डकैत केशव गुर्जर का भाई और साथी गिरफ्तार, 2 बंदूक और कारतूस बरामद

मुकेश गुर्जर सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर का सगा भाई है. डकैत केशव गुर्जर को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उन्होंने बताया कि डकैत मुकेश गुर्जर पर जिला पुलिस की तरफ से 5000 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज है. एसपी ने बताया डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

साधु का भेष बनाकर मंदिर पर काट रहा था फरारी : डकैत मुकेश गुर्जर कुख्यात डकैत केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. हाल ही में जिला पुलिस ने दस्यु उन्मूलन अभियान के तहत डकैत केशव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. डकैत केशव के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद गैंग का लगभग खात्मा हो चुका है. लेकिन कुछ बदमाश जंगल में छुपकर फरारी काट रहे थे. मुकेश गुर्जर भी साधु का भेष बदलकर फरारी काट रहा था, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details