राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dacoit arrested in Dholpur: चोरी के आरोप में पकड़ा गया नेकराम निकला 20 हजार का इनामी डकैत, यूपी में कई वारदातों को दे चुका है अंजाम - Rajasthan hindi news

धौलपुर जिले की पुलिस ने जिस बदमाश को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया, वो असल में 20 हजार रुपए का इनामी डकैत निकला (Dacoit arrested in Dholpur). आरोपी नेकराम गुर्जर ने यूपी के जगनेर थाना इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Dacoit arrested in Dholpur, Dholpur crime news
धौलपुर में डकैत गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2022, 7:32 PM IST

धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस की ओर से चोरी के मामले में 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया बदमाश नेकराम गुर्जर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से 20 हजार का इनामी निकला है (20 thousand prize dacoit arrested in Dholpur). वह यूपी के जगनेर थाना इलाके में लूट डकैती समेत संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. धौलपुर जिले में भी आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि 16 जनवरी को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के खेरागढ़ मार्ग से डेढ़ साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश नेकराम गुर्जर पुत्र फेरन सिंह गुर्जर निवासी छिंगा का अड्डा को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें.ACB Action In Ajmer: फरार पार्षद पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी...एक महीने का दिया समय

उन्होंने बताया कि पूछताछ में नेकराम गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना इलाके में लूट, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देना बताया. उन्होंने बताया जगनेर थाना पुलिस से संपर्क स्थापित कर मामले की जानकारी ली गई. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से नेकराम गुर्जर को 20,000 का इनामी होना बताया है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details