राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दबंग ने शराब के नशे में युवक को बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

धौलपुर के बाड़ी में एक दबंग द्वारा शराब के नशे में गांव के ही युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवक घायल हो गया है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट, Brutally assaulted a young man
युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट

By

Published : Oct 6, 2020, 8:57 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पैसों के चलते बकरी चराने वाले एक युवक के साथ गांव के ही दबंग ने जमकर मारपीट की. घटना का पता चलते ही परिजनों ने युवक को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसके बाद कंचनपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक के पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घायल रंजीत तरिया ने बताया कि वह सोमवार रात्रि को अपने घर पर सो रहा था. तभी रानपुर निवासी देवेंद्र गुर्जर शराब के नशे में घर में घुस आया और पीड़ित की जेब में रखे हुए आठ सौ रुपये छीनने लगा. पीड़ित ने विरोध किया. जिस पर नाराज होकर देवेंद्र ने उसको बेरहमी से पीटा.

युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट

पढ़ेंःबड़ा फैसला : थानागाजी बहुचर्चित गैंगरेप मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद, जुर्माने की राशि पीड़िता को

मामले को लेकर हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर 2020 को मोबाइल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रानपुर का रहने वाला है. जिसके साथ मारपीट की गई है. वह बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती है. ऐसे में सूचना पर चिकित्सालय पहुंच घायल रंजीत के पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details