राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में तौकते तूफान असर: धौलपुर के बाड़ी में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश - बाड़ी में तौकते का असर

धौलपुर के बाड़ी में तौकते तूफान का जबरदस्त असर देखने को मिला. बुधवार शाम को तेज हवाओं के बाद भारी बारिश हुई. जिसके बाद शहर की सड़कों पर चार फीट तक पानी भर गया.

cyclone tauktae impact in rajashtan,  cyclone tauktae
राजस्थान में तौकते तूफान असर

By

Published : May 20, 2021, 9:01 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). तौकते तूफान का असर बाड़ी उपखंड क्षेत्र में देखने को मिला. पिछले तीन दिनों से आसमान में घनघोर बादल की घटाएं छा रही हैं. तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं पिछले तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. लेकिन बुधवार की देर शाम को तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश से उपखंड क्षेत्र की सड़कों को दरिया बना दिया.

पढ़ें: भरतपुर में तौकते तूफान का असरः दो दिन से जिले में झमाझम हो रही बारिश, फूट पड़ा बरसाती झरना

तापमान में गिरावट

सड़कों पर करीब चार फीट तक पानी भर गया. सबसे बुरा हाल कस्बे की निचली बस्तियों का रहा, जहां घरों में पानी घुस गया. बारिश के बाद बिजली भी गुल हो गई. विद्युतकर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत सप्लाई को फिर से चालू किया. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. लोगों को हल्की सर्दी महसूस होने लगी. स्थानीय बुजुर्ग किसान छोटे खां ने बताया कि इस बरसात से खेती को नुकसान होगा.

बाड़ी में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश

भरतपुर में तौकते का असर

तौकते तूफान के चलते 18 से 20 मई तक के अलर्ट के दौरान 2 दिन तक झमाझम बरसात हुई. लगातार हो रही बारिश की वजह से बयाना क्षेत्र में मानसूनी सीजन में बहने वाला झरना भी फूट पड़ा.18, 19 और 20 मई की सुबह तक जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी बरसात दर्ज की गई. जल संसाधन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 18 मई से 20 मई की सुबह तक भरतपुर शहरी क्षेत्र में 41 मिमी, सेवा क्षेत्र में 36 मिमी, कुम्हेर क्षेत्र में 63 मिमी, बयाना क्षेत्र में 61 मिमी और नदबई क्षेत्र में 87 मिमी बरसात दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details