धौलपुर. जिले में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसमें पढ़े-लिखे लोग भी ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसके बाद भी लोग लालच में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं. ताजा मामला धौलपुर जिले की रहने वाली एक आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ हुआ है. पीड़ित युवती ने जिले के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. साइबर टीम ने जांच करते हुए उसकी करीब एक लाख रुपए से अधिक की राशि को होल्ड करवा दिया है. साइबर टीम ने ठगी करने वाले गिरोह के कुछ बदमाशों को चिह्नित किया है.
धौलपुर जिले की रहने वाली युवती बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल है. कुछ दिन पहले मैरिज ब्यूरो वेबसाइट पर युवती ने डिटेल अपडेट की. जिसके बाद किसी अनजान शख्स ने उससे बात की और फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई. उस शख्स ने विदेश नौकरी करना बताया. इसके बाद अनजान व्यक्ति ने युवती को कुछ गिफ्ट भेजने का मैसेज भेजा. इसके बाद युवती के पास खुद को फर्जी कस्टम अधिकारी बताकर मुंबई से एक फोन आया. उसने कहा कि उक्त सामान छुड़ाने के लिए आपको पहले ड्यूटी चुकानी है. फोन करने वाले ने युवती को ईमेल से सम्पर्क किया. पीड़ित युवती ने कस्टम विभाग की खानापूर्ति मनाते हुए शुरुआत में करीब 3.50 लाख रुपए से अधिक ड्यूटी ऑनलाइन भर दी. इसके बाद फोनकर्ता और ड्यूटी भरने की बात कही, जिससे युवती को ठगी की आशंका हुई. इसके बाद युवती ने राशि वापस करने की मांग की.