धौलपुर. जिले में पिछले दो दिनों में कोविड-19 के चार संक्रमित पाए जाने से संबंधित इलाके में जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है. साथ ही चारों तरफ से सीमाओं को सील करा दिया है. भारी तादाद में पुलिस बल और पुलिस के मित्र जवान तैनात किए हैं. आवश्यक बस्तु जिसमें रसद सामग्री दूध आदि को प्रशासन द्वारा डोर टू डोर भेजने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के सागर पाड़ा मोहल्ला मदीना कॉलोनी में दो कोविड-19 के पॉजिटिव पाए थे. उसके अलावा ग्रामीण इलाके के बसई नवाब कस्बे में पति पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिसे लेकर प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है.
सीओ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल बसई नवाब कस्बे में पति-पत्नी कोविड-19 के संक्रमित पाए गए थे. एहतियात के तौर पर बसई नवाब कस्बे में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया है. उसके अलावा जिला प्रशासन ने 3 किलोमीटर के आसपास के एरिया को बफर जोन घोषित किया है. वहीं शहर के सागर पाड़ा मोहल्ला और मदीना कॉलोनी में भी कर्फ्यू लगाया गया है. सीओ ने कहा बसई नवाब कस्बा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नजदीक है.