धौलपुर. कोरोना महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए सबसे घातक मानी जा रही है. इससे बच्चे के लिए शासन-प्रशासन हर संभव उपाय कर रहा है. लेकिन सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल के कुप्रबंधन और बदइंतजामी से बच्चों का टीकाकरण कराने आए परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-Exclusive: हेमाराम इस्तीफा प्रकरण में कटारिया का बड़ा बयान, कहा- 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी ये सरकार
स्वास्थ्यकर्मियों ने भीड़ को व्यवस्थित करने तक की जहमत नहीं उठाई. सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. अस्पताल प्रबंधन की अव्यवस्था की वजह से टीकाकरण का वार्ड खचाखच भर गया. जब जिम्मेदार चिकित्सक से हालातों के बारे में पूछा गया तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
कोरोना की दूसरी लहर से अबतक निजात नहीं मिल सकी है. डब्ल्यूएचओ (WHO) लगातार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहा है. उसके बावजूद भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गंभीर नहीं हैं.