धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरा सिकरौदा में हाईटेंशन विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई. आग हादसे में 3 किसानों की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. आग हादसे के बाद मौके पर पहुंची बाड़ी उपखंड प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित किसान कुमरसेन सिंह ने बताया कि हाजीपुर फीडर से हाईटेंशन लाइन पुरा सिकरौदा के लिए गई हुई है. गांव पुरा सिकरौदा के खेतों में अचानक हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया और आग की चिंगारी निकल गई. आग की चिंगारी निकलकर नीचे खड़ी सुखी गेहूं की फसल पर पड़ गई. जिससे फसल में आग फैल गई. आग हादसे की खबर जैसे ही किसानों को हुई तो होश उड़ गए. किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन संसाधनों का अभाव होने के कारण किसानों को सफलता नहीं मिल सकी.