राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : हाईटेंशन लाइन के टूटने से लगी फसलों में आग, किसानों की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख - गेहूं की सूखी फसल में आग

धौलपुर में बुधवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई. जिसके कारण किसानों की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई. फिलहाल संबंधित हल्का पटवारी और गिरदावर ने फसल नुकसान की जांच शुरू कर दी है. साथ ही फसल नुकसान का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Farmers' crops burnt in Dhaulpur
धौलपुर में शॉर्ट सर्किट से जली किसानों की फसलें

By

Published : Mar 31, 2021, 7:27 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरा सिकरौदा में हाईटेंशन विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई. आग हादसे में 3 किसानों की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. आग हादसे के बाद मौके पर पहुंची बाड़ी उपखंड प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में शॉर्ट सर्किट से जली किसानों की फसलें

पीड़ित किसान कुमरसेन सिंह ने बताया कि हाजीपुर फीडर से हाईटेंशन लाइन पुरा सिकरौदा के लिए गई हुई है. गांव पुरा सिकरौदा के खेतों में अचानक हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया और आग की चिंगारी निकल गई. आग की चिंगारी निकलकर नीचे खड़ी सुखी गेहूं की फसल पर पड़ गई. जिससे फसल में आग फैल गई. आग हादसे की खबर जैसे ही किसानों को हुई तो होश उड़ गए. किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन संसाधनों का अभाव होने के कारण किसानों को सफलता नहीं मिल सकी.

किसानों की फसलें हुई बर्बाद

पढ़ें-धौलपुर : पुलिस ने 5000 का इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटे राम को किया गिरफ्तार

आग हादसे में पुरा सिकरौदा निवासी किसान कुमारपाल पुत्र भगवान सिंह, कुमरसेन पुत्र भगवान सिंह और हाकिम सिंह पुत्र भूरा की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों ने बताया कि कड़ी मशक्कत और मजदूरी कर फसल को पकाव की स्थिति तक पहुंचाया था. लेकिन हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने पल भर में किसानों के अरमानों को जलाकर भस्म कर दिया. आग हादसे की खबर सुनकर बाड़ी उपखंड प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. संबंधित हल्का पटवारी और गिरदावर ने फसल नुकसान की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि फसल नुकसान का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details