धौलपुर. सैंपऊ उपखंड इलाके में पार्वती बांध से मुख्य नहर में पानी रिलीज को एक दिन भी नहीं हुआ था और पानी नहर से निकल खेतों में भर गया, जिसके चलते कई बीघा फसल चौपट हो गई. कोलारी में पुलिस थाने के पास नहर पर बनी पुलिया के पाइप कूड़े से जाम थे, जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर पास के खेतों में भर गया. किसानों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी है, लेकिन अभी तक पानी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार और कुशासन के गर्त में धकेल दिया : कैलाश चौधरी
जल संसाधन विभाग की तरफ से 16 नवंबर को पार्वती बांध से मुख्य नगर में पानी छोड़ा गया, लेकिन अधिकारियों ने पानी छोड़ने से पहले नहर की सफाई नहीं करवाई. कोलारी में पुलिया के जो पाइप थे वो कूड़े करकट से जाम थे. जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में आ गया. किसानों की आलू, सरसों व गेहूं की खेती पानी भरने से चौपट हो गई है.