राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, फसल को भारी नुकसान की संभावना

धौलपुर में गुरुवार को सुबह मूसलाधार बारिश हुई. जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है. वहीं इस बेमौसम की बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

dhaulpur news, धौलपुर में बारिश, धौलपुर न्यूज, rain in dhaulpur
बारिश से फसल को नुकसान

By

Published : Jan 16, 2020, 1:35 PM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार की रात और गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं बारिश से रवि फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. किसानों के मुताबिक सरसों और आलू की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है.

बारिश से फसल को नुकसान

जिले में लगातार खराब मौसम का दौर जारी है. इस सीजन में कड़ाके की सर्दी ने आमजन को परेशान कर रखा है. स्कूल और कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चे भी कड़ाके की सर्दी से बेहाल दिखाई दिए. आमजन के साथ मवेशी और वन्यजीवों पर भी सर्दी का असर देखा जा रहा है. वहीं सर्दी और बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. गुरुवार को करीब आधा घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया.

मौजूदा वक्त में जिले में सरसों, गेंहू और आलू की फसल खेतों में लहलहा रही है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है. किसानों ने बताया, कि सरसों और आलू की फसल को भारी नुकसान की संभावना है.

यह भी पढ़ें. मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert

सरसों की फली में दाना बनने लगा है, लेकिन बारिश से फली का दाना गलेगा. बारिश की वजह से सरसों की फसल में चेंग, तना गलन, फंगी साइड और सफेद रोली रोग दस्तक दे सकता है. जिससे खेतों में पानी भरने से पौधा जमीन पर गिरेगा. वहीं आलू की फसल में बारिश से भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है.

आलू की फसल में झुलसा और तना गलन रोग हो सकता है. जिससे दोनों फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है. किसानों के मुताबिक कड़ी मेहनत और महंगे खाद-बीज डालकर फसल तैयार हुई थी, लेकिन बेमौसम की बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details