धौलपुर. जिले में बुधवार की रात और गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं बारिश से रवि फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. किसानों के मुताबिक सरसों और आलू की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है.
जिले में लगातार खराब मौसम का दौर जारी है. इस सीजन में कड़ाके की सर्दी ने आमजन को परेशान कर रखा है. स्कूल और कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चे भी कड़ाके की सर्दी से बेहाल दिखाई दिए. आमजन के साथ मवेशी और वन्यजीवों पर भी सर्दी का असर देखा जा रहा है. वहीं सर्दी और बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. गुरुवार को करीब आधा घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया.
मौजूदा वक्त में जिले में सरसों, गेंहू और आलू की फसल खेतों में लहलहा रही है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है. किसानों ने बताया, कि सरसों और आलू की फसल को भारी नुकसान की संभावना है.