बाड़ी (धौलपुर).सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खंडहर नुमा मकान में छिपा हुआ था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को भागते हुए दबोच लिया.
बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इसको लेकर आज रात को पुलिस थाना की टीम गश्त कर रही थी. पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जम्हूरा मोड़ रामसागर ताल की सीमा में बने खंडहर नुमा मकान में एक बदमाश हथियारों के साथ वारदात करने के इरादे से छिपा हुआ है.
पढ़ेंःकैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video
मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 30 वर्षीय बदमाश श्रीभान निवासी अम्बर खां का नगला थाना कंचनपुर को भागते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर देशी सिंगल शॉट बंदूक और 5 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.