राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार, एक सिंगल शॉट बंदूक सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद - liquor consignment recovered

धौलपुर के बाड़ी में पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

अवैध जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार, crook arrested with illegal live cartridges
अवैध जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 8:14 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खंडहर नुमा मकान में छिपा हुआ था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को भागते हुए दबोच लिया.

अवैध जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इसको लेकर आज रात को पुलिस थाना की टीम गश्त कर रही थी. पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जम्हूरा मोड़ रामसागर ताल की सीमा में बने खंडहर नुमा मकान में एक बदमाश हथियारों के साथ वारदात करने के इरादे से छिपा हुआ है.

पढ़ेंःकैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video

मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 30 वर्षीय बदमाश श्रीभान निवासी अम्बर खां का नगला थाना कंचनपुर को भागते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर देशी सिंगल शॉट बंदूक और 5 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.

पुलिस ने बताया कि बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से रैकी कर रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने समय रहते घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाश के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. अनुसंधान के दौरान बदमाश से अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ेंःक्या है रानीखेत बीमारी जिससे जोधपुर में मोरों की हो रही सिलसिलेवार मौत...

अवैध शराब की खेप बरामद

शराब की खेप बरामद

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जहां पुलिस ने कार्रवाई अवैध शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. साथ ही शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा कायम कर अज्ञात शराब तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details