धौलपुर.6 दिन बाद आए मौसम के बदलाव के बाद चंबल नदी का नजारा अलग ही नजर आने लगा है (Sunbathe of Crocodiles on Chambal Bank). लगातार ठंड, बारिश और कोहरे के बाद गुरुवार को सुबह से ही कड़ाके की धूप देखने को मिली. इस दौरान चंबल नदी से मगरमच्छ भी बाहर निकल कर धूप सेंकने के लिए आए.
घड़ियाल के साथ मगरमच्छों का झुंड अलग-अलग टापूओं पर धूप सेंकने के लिए कई दिनों बाद चंबल नदी से बाहर निकला. वन्य जीव प्रेमी मुन्नालाल निषाद ने चंबल नदी के राजघाट से मगरमच्छ के एक जोड़े की तस्वीर खींची. तस्वीर में नर और मादा मगरमच्छ कई दिनों बाद चंबल नदी से बाहर निकल कर धूप सेंकने के लिए राजघाट पर आए.
यह भी पढ़ें.Sariska Tiger Reserve : रविवार को बंद रहेगा सरिस्का, पर्यटक नहीं कर सकेंगे सफारी
बता दें काि नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ सैकड़ों की संख्या में मौजूद (crocodiles in Chambal river) हैं. जिनको देखने के लिए पर्यटक वोटिंग करते हुए नजर आते हैं. पिछले 6 दिनों से बारिश और कोहरे की वजह से बंद पड़े पर्यटन को एक बार फिर से गुरुवार सुबह से शुरू किया गया है. गुरुवार को निकली कड़ाके की धूप की वजह से चंबल नदी का नजारा वन्यजीवों से गुलजार हो गया. वन्य जीव प्रेमी मुन्ना लाल निषाद ने बताया कि सर्दियों में ठंडे मौसम में घड़ियाल और मगरमच्छ गहरे पानी में चले जाते हैं. जिसके बाद धूप निकलने पर ही नदी से बाहर निकलकर किनारों पर धूप सेंकने के लिए आते हैं.