राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 15 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू, देखें वीडियो

चंबल नदी में आए उफान के बाद पानी उतरने पर धौलपुर के गमा गांव में मगरमच्छ घुस आया. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 15 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. उसके बाद मगरमच्छ को राजघाट, चंबल नदी में छोड़ दिया है.

धौलपुर मगरमच्छ रेस्क्यू, Dholpur news

By

Published : Oct 10, 2019, 10:26 PM IST

धौलपुर. चंबल नदी में आए उफान के बाद नदी में विचरण करने वाले जलीय चंबल का पानी उतरने के बाद गांवो में विचरण कर रहे हैं. गुरुवार को गमा गांव में एक मगरमच्छ घुस आया. गांव के रास्ते पर बने नाले में मगरमच्छ घुसने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.

गमा गांव में घुसे मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू

सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 15 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. वहीं मगरमच्छ को गांव से चंबल नदी लेकर आए, जहां वन कर्मियों ने मगरमच्छ को सकुशल चंबल नदी में छोड़ दिया.

पढ़ेंः धौलपुर के बाड़ी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन से मारपीट कर की लूटपाट

बता दें कि चंबल में बढ़े जलस्तर के बाद गांवो में आई बाढ़ से आएदिन मगरमच्छरों सहित अन्य जलीय जीवों के गांव में घुसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details