धौलपुर.जिले के बसई डांग थाना इलाके के गांव कस्बा नगर भगत का पूरा के पास चंबल नदी में एक 35 वर्षीय व्यक्ति पर एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस दौरान मगरमच्छ ने व्यक्ति के हाथ को दातों के जबड़े से पकड़ लिया. इस बीच मगरमच्छ और व्यक्ति के बीच करीब आधे घंटे तक संघर्ष जारी रहा. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पत्थर और डंडे से मारकर व्यक्ति की जान बचाई.
व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया हमला इस दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और व्यक्ति के दोनों हाथ और पांव में काफी गंभीर चोटें आई. जिसे परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति नदी से पानी की बोतल भरने गया था. तभी यह हादसा हुआ.
पढ़ें-धौलपुर के बाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिली शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
घायल के चाचा साहब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका 35 वर्षीय भतीजा रामकुमार पुत्र जंडेल सिंह चंबल नदी किनारे बकरियों को चराने गया था. इस दौरान वह बोतल को लेकर चंबल नदी के किनारे पर पानी भरने गया था. जैसे ही उसने बोतल को पानी के अंदर डुबोया, उसी समय एक मगरमच्छ ने उसके हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया.
इस बीच व्यक्ति करीब आधे तक मगरमच्छ से जूझता रहा. तभी मौके पर ग्रामीण पहुंचे और मगरमच्छ को पत्थर एवं डंडे मारकर उसे मुक्त कराया. इस दौरान मगरमच्छ द्वारा किए गए हमले में युवक का एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसके अलावा उसके दूसरे हाथ एवं दोनों पैरों में भी गंभीर चोटे आई हैं. फिलहाल, चिकित्सकों का कहना है कि युवक की हालत काफी नाजुक है.